![]() |
आ गयी उड़ने वाली मोटरसाइकिल |
आ गयी उड़ने वाली मोटरसाइकिल: ट्रैफ़िक जाम होने की स्थिति में चाहे आपके पास जितनी भी बेहतरीन मोटर्सायकल हो आप तय किए गए समय पर मंज़िल तक नहीं पहुँच सकते। इसी बात पर ध्यान देते हुए एक ऐसे मोटर्सायकल को बनाया गया है जो ज़मीन पर चलने के अलावा हवा में उड़ भी सकता हैं। lazareth LM-847 नामक इस फ़्लाइइंग मोटर्सायकल को फ़्रेंच कस्टम कार और मोटर्सायकल निर्माता कम्पनी Ludovic Lazareth द्वारा तेयार किया गया हैं। इसे सबसे पहले दुबई में लाया जाएगा और इसकी क़ीमत 560000 अमरीकी dolar के आसपास रहेगी।
इसी मोटर्सायकल 4 व्हिलस लगे हैं जिसके बिलकुल बीचों-बीच जेट इंजनस ko लगाया हैं। वही इसकी चेसिस के बीच में दो जेट इंजनस अलग से लगे हैं ताकि ज़्यादा वजह होने पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सके। अगर इसके निर्माण की और दयान दिया जाए तो इसे जेट पॉवर्ड कवदकप्तर भी कहा जा सकता हैं।
![]() |
आ गयी उड़ने वाली मोटरसाइकिल |
कम्पनी ने बताया हैं की इसे सड़क पर चलाते समय जब ट्रैफ़िक में आपका मोटर्सायकल फँस जाए तो आप थोड़ी खुली जगह ढूंढ़ कर इसे उठा भी सकते हैं। इसने एक बटन लगा हैं जिसे दबाते ही यह मोटर्सायकल राइट टू-फ़्लाई मोड़ पर चला जाता हैं और महज़ 60 सेकंड के इंतज़ार के बाद यह ज़मीन से हवा में उड़ान भर लेता हैं
140 किलोग्राम वज़नी इस मोटर्सायकल पर टेस्टिंग सफल रही हैं। इस दोरान मोटर्सायकल को एक मीटर की ऊँचाई पर उड़ाया गया और इसकी तस्वीर को जारी किया गया हैं
0 Comments