Nubia Alpha Launch With A Flexible Screen Smartphone

Nubia Alpha
Nubia Alpha
Nubia Aplha Launch With A Flexible Screen Smartphone: अब वह दिन दूर नहीं जब यूज़र स्मार्ट्फ़ोन भी अपने हाथ पर पहनकर घूमेंगे। जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसकी शुरुआत चायनीज़ टेक ब्रेंड Nubia ने अपने Nubia alpha वियरेबल स्मार्ट्फ़ोन के लॉंच के साथ कर दी हैं। Nubia के इस फ़ोन की सबसे ख़ास बात हैं की इसे मोड़कर आप अपनी कलाई पर घड़ी की तरह बाँध सकते हैं। फ़ोनआसानी से फ़ोल्ड होकर कलाई पर फ़िट हो जाए इसके लिए इसमें फ़्लेक्सिबल स्क्रीन दी गई हैं।

Nubia alpha को एक ख़ास लॉंच इवेंट में चीन में उतारा गया हैं और इसकी शुरुआती क़ीमत 3,499 यूआन ( क़रीब 36000 रुपए ) रखी गई हैं। इस स्मार्ट्फ़ोन की पहली सेल 11 April की होगी।

बता दे, ईसीम वाला फ़ोन का ब्लैक वेरियंट जहाँ 3,499 युआन ( क़रीब 36000 रुपए) का हैं वही इसका एक 18 केरेट गोल्ड प्लेटेड इडिशन भी ईसिम पॉवर्ड हैं, जिसकी क़ीमत 4,499 युआन ( क़रीब 46,500 रुपय) हैं। इस फ़ोन का एक ब्लूटूथ ओन्ली वर्जन भी हैं जिसे कम्पनी ने अभी चीन में रिलीज़ नहीं किया हैं।
Nubia Alpha
Nubia Alpha


Smartphone Specifications

1: 4 इंच स्क्रीन वाला यह वियरेबल स्मार्ट्फ़ोन क्वॉल्काम के स्नैप्ड्रैगन वियर 2100 चिप्सेट पर काम करता हैं।

2: फ़ोन में आपको 1 gb रैम और 8 gb की इंटर्नल स्टोरिज मिलेगी। फ़ोन में केवल 500 mah की बैटरी मोज़ूद हैं।

3: फ़ोन की बैटरी में फ़ुल चार्ज होने पर एक से दो दिन का बैकप आराम से मिल जाएगा। यह आम स्मार्ट्फ़ोन ओ. एस. से थोड़ा अलग फ़ील देता हैं। स्मार्ट्फ़ोन की तरह ही टेक्स्ट मेसेज, कॉल और इंटर्नेट ब्राउज़र कर सकते हैं।
4: फ़टॉग्रफ़ी के लिए Nubia alpha में 5 मेगपिक्सल का केमेरा मोज़ूद हैं जिससे आप सेल्फ़ी लेने के अलावा विडीओ भी शूट कर सकते हैं।

5: फ़िट्नेस हेल्थ ट्रेकर के साथ आने वाले इस फ़ोन में एयर कंट्रोल फ़ीचर दिया गया हैं जिसकी मदद से आप केवल हेडजेसचर से ही फ़ोन के मेन्यू को स्क्रोल कर सकते हैं।

Buy Mi 3 Brand For This Link:https://amzn.to/2KBdrXA

Post a Comment

0 Comments