Xiaomi vs Huawei: Xiaomi ने किया Huawei को ट्रोल

Xiaomi vs Huawei: Xiaomi ने किया Huawei को ट्रोल
Xiaomi vs Huawei: Xiaomi ने किया Huawei को ट्रोल
स्मार्ट्फ़ोन का कम्पेरिजन कर बताया ख़ुद को बेहतर

चीन की स्मार्ट्फ़ोन निर्माता कम्पनी Xiaomi ने ख़ुद को बेहतर बनाते हुए अपनी प्रतिद्वंदी कम्पनी Huawei को नीचा दिखाने की कोशिश की हैं। शाओमी ने चीन की ही स्मार्ट्फ़ोन निर्माता कम्पनी हुआवे को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया हैं।  और उसके नए P30 Pro फ़ोन को ख़ुद के Mi 9 से महँगा बताने का यत्न किया हैं।
शाओमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा की शाओमी सही दाम पर लाजवाब प्रदोक्तस देना चाहती हैं, क्या आपको लगता हैं कि फ़्लैग्शिप स्मार्ट्फ़ोन बहुत महँगा होना चाहिए। यानी शाओमी ने ख़ुद के Mi 9 स्मार्ट्फ़ोन को हुआवे के P30 Pro फ़ोन से सस्ता बताने की कोशिश की हैं और सीधे-सीधे होमकंट्री वाली स्मार्ट्फ़ोन निर्माता कम्पनी हुआवे पर शिकंजा कसने की कोशिश की हैं।
चीन की स्मार्ट्फ़ोन कम्पनी हुआवे ने अपनी P सिरीज़ के दो नए स्मार्ट्फ़ोन P30 और Huawei P30 Pro को हाल ही में पेरिस में आयोजित एक इवेंट के दोरान लॉंच किया हैं। इस फ़ोन के मार्केट में आने से पहले ही शाओमी ने ख़ुद के प्रॉडक्ट्स को हुआवे के प्रॉडक्ट्स से बेहतर दिखाने की कोशिश की हैं
Xiaomi Mi 9 vs Huawei P30 Pro
Xiaomi Mi 9 vs Huawei P30 Pro
अपने प्रॉडक्ट्स को बेचने के लिए नए -नए तरीक़े आज़मा रही कम्पनी

आपको बात दे की हुआवे के P30 सीरीज के स्मार्ट्फ़ोन को लॉंच करते समय इसे सबसे एडवांस कैमरा स्मार्ट्फ़ोन बताया था। वही हुआवे ने दाबा किया था। की इसने आप्टिकल ज़ूम लेंज़ दिया गया हैं जो किसी भी प्रफ़ेशनल कैमरा को चुनोती दे सकता हैं। एसे में शाओमी दोबारा इस तरह पोस्ट को देखकर कहा जा सकता हैं की दोनो कम्पनी अपने प्रॉडक्ट्स की मार्केटिंग के लिए नए- नए तरीक़े अपना रही हैं।

Post a Comment

0 Comments