आज से बंद हो जाएगा Google+

Google+
Google+

इन कारनो के चलते बंद करनी पड़ी कम्पनी को यह सर्विस 
गूगल अपनी सोशल नेटवोर्किंग सर्विस Google+ के कंज़्यूमर वर्ज़न को 2 April यानी की आज से बंद करने जा रही हैं। कम्पनी ने यूज़र के data को Google+ प्लैट्फ़ॉर्म से डिलीट करना शुरू कर दिया हैं। आपको बता दे की Google ने January में यूज़र को अलर्ट करते हुए बताया था कि वह अपनी सोशल नेटवोर्किंग साइट Google+ को जल्द बंद करने जा रही हैं, एसे में यूज़र को data का बैकप लेने को कहा हैं।

अपना कंटेंट दोबारा नहीं देख पाएगे यूज़र
Google+ प्लैट्फ़ॉर्म के बंद होने से इस पर मोज़ूद यूज़र के प्रोफ़ायल से जुड़ा data, pages, उपलोदिद इमिजेज़ और कंटेंट को डिलीट कर दिया जाएगा यानी आप इन्हें दोबारा नहीं देख पाएँगे।
Google+
Google+

यूज़र के कम होने पर कम्पनी ने लिया निर्णय

Google+ सर्विस के यूज़र की संख्या काफ़ी कम हो गई थी, वही कम्पनी को इसकी मेंट्नेन्स कोस्ट भी काफ़ी ज़्यादा पड़ रही थी जिस वजह से इस सर्विस को बंद करने का फ़ेसला लिया गया था। इसके अलावा इसके पीछे बड़ी वजह थी इससे जुड़ी सिक्यरिटी की समस्या। इस पर यूज़र के data ke लीक होने का ख़तरा बना हुआ था जिस वजह से इस सर्विस को बंद करना ही सही निर्णय था।

Post a Comment

0 Comments